UP Police SI फॉर्म करेक्शन विंडो खुली 12 सितंबर 2025 से

 


Apply for Correction: Click Here

करेक्शन डेट (Correction Date)

  • UP Police SI फॉर्म करेक्शन विंडो खुली 12 सितंबर 2025 से

  • ये करेक्शन विंडो 15 सितंबर 2025 सुबह 6 बजे तक रहेगी।

  • करेक्शन के क्या-क्या बदल सकते हैं / क्या नहीं कर सकते

    क्या बदल सकते हैं (Editable Details)

    • आवेदन पत्र में कुछ नाम, पता जैसे व्यक्तिगत विवरणों में सुधार करना। 

    • दस्तावेज़ (शिक्षा प्रमाणपत्र, मार्कशीट, श्रेणी प्रमाणपत्र आदि) और फोटो/दस्तावेज़ अपलोड की गयी छवियों में सुधार करना। 

    क्या नहीं बदल सकते हैं (Non-editable)

    • OTR (One Time Registration) की कुछ बुनियादी जानकारियाँ जैसे मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि आम तौर पर बदली नहीं जा सकती। 

    • कुछ स्रोतों में कहा गया है कि फोटो / OTR डेटा नहीं बदला जा सकेगा।

करेक्शन कैसे करें (Correction Process)

  1. पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें: uppbpb.gov.in या apply.upprpb.in 

  2. लॉग-इन करें अपने आवेदन क्रेडेंशियल्स से (OTR ID, पासवर्ड आदि) 

  3. “Application Correction / Modify Details” या “Application History” में जाएँ जहां "Edit Application" लिंक होगा। 

  4. बदलने वाले विवरणों को ठीक करें: नाम, पता, शिक्षा संबन्धित प्रमाणपत्र आदि 

  5. सही दस्तावेज़ या फोटो अगर अपलोड करना हो तो करें। 

  6. एक बार बदलाव पूरा हो जाने के बाद Submit / Update करें और सुनिश्चित करें कि संशोधन सफलतापूर्वक हो गया हो।

Comments

Popular posts from this blog

UP ECCE शिक्षक रिक्ति 2025: जिलेवार रिक्तियां और ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता

खैर में लगातार बारिश के कारण सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है। लोग यातायात जाम और गंदगी से परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ें Khair Xpress News पर

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल का आरोप, युवती ने कराया मुकदमा दर्ज