प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल का आरोप, युवती ने कराया मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बे में गैर समुदाय के युवक पर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने, अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि शादी से पहले युवक उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। युवती ने परेशान होकर परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद हिंदू संगठनों की मदद से परिवार ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए वायरल वीडियो का हवाला भी दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment