पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से मिल रही बधाई व शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं। विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीचंद्र रामगुलाम और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर देशभर में उनके समर्थक और नागरिक भी सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से उन्हें शुभकामनाएँ भेज रहे हैं।
Comments
Post a Comment