लोक अदालत में अनोखा मामला, 14 वर्षीय बेटी ने माता-पिता को मिलाया
विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को आयोजित तीसरी लोक अदालत में एक दिल छू लेने वाला अनोखा मामला सामने आया। एक दंपती के बीच किडनी पीड़ित पिता व उसकी मां के बीच सहमति से तलाक तय था, लेकिन इस विवाद के बीच उनकी 14 वर्षीय बेटी ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। बेटी के साथ हुई संवेदनशील बातचीत ने फिर तीन वर्षों के बाद दोनों को एक दूसरे के करीब ला दिया। अंततः पिता, मां और बेटी एक साथ हंसी-खुशी रवाना हुए। इस लोक अदालत में कुल 80 दंपतियों को दीवानी मुकदमों से जोड़कर समझौते की सलाह दी गई। इसके अलावा कुल 1,25,049 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 42 करोड़ 98 लाख 37 हजार 393.09 रुपये की धनराशि तय की गई।
Comments
Post a Comment