यूरिया की तस्करी से नेपाल में कमा रहे भारी मुनाफा, यूपी में किसानों को नहीं मिल रही खाद by khairxpressnews
उत्तर प्रदेश में यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल हैं। किसान यूरिया के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। वहीं, तस्कर किसानों, निजी खाद विक्रेताओं और समितियों के सचिवों के साथ सांठगांठ कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। खाद तस्करी के कारण नेपाल के खेतों में यूरिया की भारी खेप पहुँच रही है। तस्कर वहां भारतीय बाजार मूल्य की तुलना में 10 गुना अधिक कीमत वसूल रहे हैं। एक बोरी यूरिया, जो भारत में 266.50 रुपये में उपलब्ध होती है, नेपाल में 1500 से 2000 रुपये में बिक रही है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को इस मामले में संवेदनशील सिद्धार्थनगर का दौरा कर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके तस्करी जारी है और अधिकारी फिलहाल इसे रोकने में नाकाम दिख रहे हैं। by khairxpressnews
Comments
Post a Comment