डाकघर कर्मचारी पर अभद्रता और रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
अलीगढ़। थाना टप्पल स्थित डाकघर में गुरुवार को आधार कार्ड में संशोधन कराने पहुंचे लोगों ने कर्मचारी पर अभद्रता और रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। स्यारोल निवासी सतीश ने बताया कि वह आधार कार्ड बनवाने डाकघर पहुंचे थे। कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी काम नहीं हुआ। आरोप है कि कर्मचारी ने 1000 रुपये की मांग की और मना करने पर अभद्रता की।
Comments
Post a Comment