अक्तूबर से यूपी में सिर्फ स्थानीय निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी: मुख्यमंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अक्तूबर महीने से राज्य में बनने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर ही सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, और इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। यदि यह योजना लागू होती है, तो प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए यूनिटें स्थापित की जाएंगी। जिससे रोजगार सृजित होगा। वर्तमान में राज्य में देश के किसी भी हिस्से में निर्मित ईवी खरीदने पर ही सब्सिडी दी जा रही है। ईवी पर 20 लाख तक की सब्सिडी मिलती है।
Comments
Post a Comment