एसबीआइ ग्राहकों का डाटा चोरी कर 350 को ठगा, 18 गिरफ्तार



 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस By KhairXpressNews

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) यूनिट ने बड़े साइबर अपराध सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 18 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली के ककरोला और उत्तम नगर से संचालित हो रहा था और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाकर 2.6 करोड़ की ठगी कर चुका है। अब तक गिरोह 350 से अधिक लोगों को ठग चुका है। एसीपी विजय गहलावत की देखरेख में और इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के करीब छह महीने तक चलाए अभियान के बाद पूरे नेटवर्क को धर दबोचा। जयपुर, मथुरा, गुरुग्राम, ककरोला और उत्तम नगर में छापेमारी कर गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सरगना अंकित राठी, वसीम और विशाल भारद्वाज शामिल हैं, जो पूरी रणनीति और धन के संचालन को संभालते थे। इनके पास से 52 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और ग्राहकों का बैंक विवरण बरामद हुआ है। पता चला है कि गिरोह को अधिकृत काल सेंटरों के अंदरूनी सूत्रों से ग्राहकों का गोपनीय डाटा मिलता था। आरोपित खुद को एसबीआइ ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर पीड़ितों से काल पर ओटीपी और सीवीवी जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल करते थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

UP ECCE शिक्षक रिक्ति 2025: जिलेवार रिक्तियां और ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता

खैर में लगातार बारिश के कारण सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है। लोग यातायात जाम और गंदगी से परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ें Khair Xpress News पर

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल का आरोप, युवती ने कराया मुकदमा दर्ज