जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव, 12 फीसदी और 28 फीसदी दरें खत्म,रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती

 


नई दिल्ली। राज्यों के मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने के लिए 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब खत्म करने की मंजूरी दे दी। अब जीएसटी सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी रहेंगे। 12 फीसदी वाली 99 फीसदी वस्तुएं, जैसे नमकीन, टूथपेस्ट, साबुन, दवाएं, स्नैक्स, फ्रोजन सब्जियां, प्रोसेस्ड फूड, मोबाइल और सिलाई मशीन, अब 5 फीसदी टैक्स में आएंगी। वहीं, 28 फीसदी वाली चीजों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जिनमें टीवी, फ्रिज, एसी, सीमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट शामिल हैं। एसबीआई ने बताया कि इससे बाजार में 1.98 लाख करोड़ रुपये आएंगे, लेकिन सरकार को सालाना 85,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है।

  

Comments

Popular posts from this blog

UP ECCE शिक्षक रिक्ति 2025: जिलेवार रिक्तियां और ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता

खैर में लगातार बारिश के कारण सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है। लोग यातायात जाम और गंदगी से परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ें Khair Xpress News पर

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल का आरोप, युवती ने कराया मुकदमा दर्ज