मजदूरों से मारपीट कर 10,000 रुपए की लूट, CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अलीगढ़। खैर थाना इलाके के सत्तू खेड़ा नहर पुल पर दबंगों द्वारा मजदूरों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में दबंगों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर उनका मोबाइल फोन तोड़ गए और करीब 10,000 रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment