भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत, सुकन्या समृद्धि योजना

भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत

सुकन्या समृद्धि योजना

व्याज दर - 8.2% प्रति वर्ष (सालाना चक्रवृद्धि ब्याज)

आपकी बेटी के सुनहरे भविष्य की शुरुआत एक छोटे निवेश से !

खाता किसके लिए?

10 वर्ष या उससे कम उम्र की बालिकाओं के लिए

एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए खाता खोला जा सकता है हालांकि जुड़वा होने की स्थिति में तीसरी बेटी के लिए सुविधा उपलब्ध है।

न्यूनतम निवेशः ₹250/वर्ष

अधिकतम निवेशः ₹1.5 लाख वर्ष

परिपक्वता अवधिः 21 वर्ष या बेटी की शादी के 6 माह पूर्व (कम से कम 18 वर्ष की उम्र पर)


योजना के विशेष लाभ

सबसे ऊंचा व्याज दर 8.2% प्रति वर्ष

पूरी तरह टैक्स फ्री योजना (EEE कैटेगरी में)

येटी की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए सुरक्षित यचत

आंशिक निकासी की सुविधा - 18 वर्ष की उम्र के बाद शिक्षा हेतु

सरकार द्वारा गारंटीड योजना - पूर्ण सुरक्षा

250

15 वर्ष तक जमा होने के पश्चात् 21 वर्ष तक स्वाता चलने की दशा में मिलने वाली अनुमानित राशि

मासिक जमा

15 वर्ष में कुल जमा

21 वर्ष में कुल अर्जित व्याज

अन्तिम परिपक्वता राशि @8.2%

आवश्यक दस्तावेज

बेटी का आधार कार्ड और माता-पिता/वैधानिक अभिभावक का आधार कार्ड, 

पैन कार्ड 

पासपोर्ट साइज फोटो

खाता  कहां स्वोलें?

नजदीकी प्रधान डाकघर / उप डाकघर या शास्वा डाकघर में।

बेटी है अनमोल - उसके सपनों को दीजिए पंख !

अधिक जानकारी के लिये नजदीकी डाकघर से संपर्क करें ।

इस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए इस इमेज पर क्लिक करे Click Hare



Comments

Popular posts from this blog

UP ECCE शिक्षक रिक्ति 2025: जिलेवार रिक्तियां और ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता

खैर में लगातार बारिश के कारण सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है। लोग यातायात जाम और गंदगी से परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ें Khair Xpress News पर

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल का आरोप, युवती ने कराया मुकदमा दर्ज